
क्या होते हैं ये नैनोबॉट्स?
नैनोबॉट्स बेहद छोटे रोबोट्स होते हैं। इतने छोटे कि उन्हें माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकता है। इन्हें इंसानी शरीर में इंजेक्ट किया जा सकता है और फिर ये खून के जरिए शरीर के उस हिस्से तक पहुंच सकते हैं जहां इनकी जरूरत हो। ये नैनोबॉट्स दवाइयों को सटीक जगह पर पहुंचाकर इलाज को और ज्यादा असरदार बना सकते हैं।
कौन-कौन से देश कर रहे हैं काम?
चीन इस क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और सर्जरी में नैनोबॉट्स के इस्तेमाल के मामले में भी वह आगे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ देश इस तकनीक को सीक्रेट वेपन के तौर पर भी देख रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि भविष्य में नैनोबॉट्स का इस्तेमाल जासूसी, मानसिक नियंत्रण या यहां तक कि डिजिटल हथियार के तौर पर भी किया जा सकता है।
इस बीच चर्चा ये भी है कि क्या पाकिस्तान जैसे देश भी इस तकनीक पर चुपचाप काम कर रहे हैं। हालांकि इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन ऐसी संभावनाएं इन बॉट्स को और भी ज्यादा रहस्यमय और डरावना बना देती हैं।

