ब्रेकिंग

धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत:लखनऊ के खिलाफ चेन्नई 5 विकेट से जीता, धोनी-दुबे की पार्टनरशिप ने पलटा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 5 हार के बाद IPL में दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया। सोमवार को इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। चेन्नई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाए। शिवम दुबे ने 43, रचिन रवींद्र ने 37 और शेख रशीद 27 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और मथीश पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। लखनऊ से ऋषभ पंत ने फिफ्टी लगाई। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए।

लखनऊ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में महज 18 रन खर्च किए और 2 विकेट भी लिए। बिश्नोई ने राहुल त्रिपाठी और रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा। बिश्नोई अगर चौथा ओवर फेंकते तो चेन्नई पर दबाव बना सकते थे। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें चौथे ओवर के लिए बॉलिंग ही नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *